

जमशेदपुर: बोधि फाउंडेशन की ओर से खासमहल स्थित कुंडू भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया. साथ ही महिलाएं स्वावलंबी कैसे बने उन्हें रोजगार के विकल्प आदि की जानकारी दी गई.

जानकारी देते हुए फाउंडेशन के ट्रस्टी एडवोकेट एकता प्रियदर्शिनी ने बताया, कि इस फाउंडेशन का उद्देश्य समाज की महिलाओं का उत्थान करना है उन्होंने बताया कि फाउंडेशन शुरू से ही नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और समाज की कुप्रथा की शिकार महिलाओं के लिए फाउंडेशन सदैव संघर्षशील है. उन्होंने किसी भी परिस्थिति में शोषित और पीड़ित महिलाओं से फाउंडेशन के सदस्यों से सीधा संपर्क करने की अपील की.
[metaslider id=15963 cssclass=””]