Jamshedpur mango issue – मानगो में ब्यूटी पार्लर संचालिका चला रही वेश्यावृति का अड्डा, महिलाएं पहुंची एसएसपी के पास, लगायी यह फरियाद

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित उलीडीह एपीजेए कलाम उच्च विद्यालय के समीप रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका एवं उसके परिजनों पर बस्तीवासियों ने मंगलवार को गाली ग्लोज करने, अभद्र भाषा का इस्तेमाक करने और जाति-धर्म से संबंधित शब्दों के उपयोग को लेकर एसएसपी से शिकायत की है. बस्तीवासियों के अनुसार अक्सर महिला सड़क से गुजरने वाले व्यक्तियों से गाली ग्लोज करती है. स्कूल में अपने बच्चों को लेने आए अभिवावकों से भी सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर उनसे उलझ जाती हैं. (नीचे भी पढ़ें)

साथ ही विद्यालय संचालक से उनकी धर्म को लेकर उनके साथ गाली ग्लोज करती है. बस्तीवासियों के अनुसार घर में आपत्तिजनक लोगों का आना जाना लगा रहता है. बस्तीवासियों ने और भी कई तरह के आरोप महिला पर लगाए हैं. शिकायकर्ताओं में
मुर्सरत खातून, इसरत प्रवीन, रेशमा, नगमा खातून, असमाखातून समेत अन्य सदस्य शामिल हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!