खबरjamshedpur Marwari Mahila Manch- मारवाड़ी महिला मंच ने चार बच्चों को एक...
spot_img

jamshedpur Marwari Mahila Manch- मारवाड़ी महिला मंच ने चार बच्चों को एक साल की शिक्षा के लिए किया सहयोग

राशिफल

जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्धारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर चार मेधावी बच्चों को शिक्षित बनाने में सहयोग करने हेतु एक साल की स्कूल फीस, कॉपी, किताब, यूनिफॉर्म सभी खर्च का सहयोग किया गया हैं. प्रति छात्र पर 20000 रूपये कुल 80000 रूपये मारवाड़ी महिला मंच के द्वारा एनआईटी के छात्रों द्वारा जमशेदपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर मोहननगर गांव में चलाए जा रहे संकल्प नमक कोचिंग सेंटर को दिया गया. साथ ही वहां उपस्थित सभी बच्चों को मंच द्वारा खाद्य सामग्री एवं पठन सामग्री का वितरण किया गया.(नीचे भी पढ़े)

कोचिंग सेंटर भ्रमण के दौरान मंच की अध्यक्ष रानी अग्रवाल, जया डोकानिया, लता अग्रवाल, बिना खीरवाल, मीना अग्रवाल, संकल्प हेड शिवेनदु आदि शामिल थे. यह जानकारी देते हुए मंच की सुशीला खीरवाल ने बताया कि मंच द्धारा सालों भर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य किया जाता हैं. बाल विकास प्रकल्प के तहत यह कार्य किया गया. एनआईटी के छात्रों ने महिला मंच के इस कार्य की काफी प्रशंसा की. वही मंच की महिलाओं को यह देखकर काफी अच्छा लगा कि एनआईटी के छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ निर्धन छात्रों का भी बहुत ध्यान रखते हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading