jamshedpur-marwari-yuva-manch-मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा ने मनाया विश्व मातृ दिवस, सदर अस्पताल में इलाजरत महिलाओं को उपहार भेंट कर किया सम्मानित

राशिफल

जमशेदपुर : माता के समान कोई छाया नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई सुरक्षा नहीं , कोई प्रिय नहीं। माता के समान इस विश्व में कोई जीवनदाता नहीं. मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा के अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता के नेत्रव में रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर सदर हॉस्पिटल खासमहल में जाकर उन माताओं को बेबी किट देकर समानित किया गया जिन्होंने कुछ दिनों में या आज के दिन सदर हॉस्पिटल में नवजात शिशु को जन्म दिया हो. (नीचे भी पढ़ें)

सर्वप्रथम शाखा द्वारा अस्पताल के सिविल सर्जन और अस्पताल के महिला व पुरुष चिकित्सकों को तुलसी का पौधा भेंटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जहां शाखा के अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता व सिविल सर्जन ने विश्व मातृ दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तत्पश्चात अस्पताल में जितनी भी माताओं ने शिशु को जन्म दिया उन सभी को मातृ दिवस के उपलक्ष पर उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया, वही जानकारी देते हुए शाखा के अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मां की तुलना किसी भी रिश्ते से नहीं की जा सकती है उन्होंने कहा कि मां के प्रति सम्मान ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. (नीचे भी पढ़ें व देखें वीडियो)

वहीं जिले के सिविल सर्जन जुझार मांझी ने भी शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि मां को सम्मान इस उद्देश्य से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है उन्होंने शाखा के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यकरम को सफल बनाने मे शाखा पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन जुझार मांझी, डॉ बिम्लेश कुमार और उनकी पूरी टीम को तहत दिल से धन्यवाद दिया. यह कार्य के प्रयाजोग युवा अंशुल रिंगेसिया, युवा विकाश अग्रवाल एवं युवा महेश कुमार का शाखा बहुत आभार प्रकट करती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा अध्यक्ष युवा रवि कुमार गुप्ता, शाखा सचिव युवा चेतन अग्रवाल, संयोजक युवा अंशुल रिंगेसिया , युवा प्रतिक अग्रवाल, युवा निधि केदिया, युवा आनंद अग्रवाल,युवा अमित अग्रवाल, युवा आकाश अग्रवाल,युवा आदिय जजोडिया, आदि का योगदान रहा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!