जमशेदपुर पुलिस के सलमान को लोगों ने पीट दिया, घटना से पहले घटनास्थल पर पहुंच जाता है

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस के टाइगर मोबाइल में पदस्थापित जवान सलमान खान की चर्चा इन दिनों जमशेदपुर में जोर-शोर से हो रही है. यह एक ऐसा जवान है जो कहीं भी घटना से पहले पहुंच जाता है और आरोपी को धर दबोचने में कामयाब रहता है. वैसे कभी-कभी इसे अपराधियों के साथ दो चार भी करनी पड़ती है. ताजा मामला बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बाग-ए-जमशेद के पास जुबिली पार्क के समीप की है, जहां छेड़खानी होने की सूचना जवान को पहले ही लग गई और सलमान अपने साथी जवान के साथ मौके पर पहुंच गया जहां छेड़खानी कर रहे युवकों ने सलमान को ही पीट डाला. हालांकि बाद में पुलिस गश्ती दल पहुंची और आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई है. वैसे पुलिस ने बीच-बचाव करने वाले एक व्यक्ति को भी पकड़ा है, जिसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर हर घटना की जानकारी सबसे पहले सलमान को कैसे लग जाती है. वैसे सूत्र बताते हैं कि सलमान अखबारों की सुर्खियों में बने रहने का शौकिन है और यही कारण है कि इस यह जवान सबसे पहले किसी भी घटनास्थल पर पहुंच जाता है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!