

जमशेदपुर : जमशेदपुर के पोटका थाना अंतर्गत कलिकापुर के पास एक तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गई. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पोटका सीएचसी ले गए जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि एमजीएम अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने दूसरे युवक को भी मृत घोषित कर दिया. मृतकों में डुमरिया निवासी बबलू महतो और जादूगोड़ा निवासी कृष्णा टुडू शामिल है. दोनों घाटशिला कॉलेज में आईएससी के छात्र थे. इधर सूचना पाकर दोनों के परिजन एमजीएम पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा टुडू अपनी केटीएम बाइक पर अपने साथी बबलू के साथ हाता की ओर से जादूगोड़ा की ओर जा रहे थे रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमे मौके पर ही कृष्णा टुडू की मौत हो गई, जबकि बबलू ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. कृष्णा के पिता सुभाष चंद्र टुडू यूसिल कर्मी है. उन्होंने बताया की वे अपने काम पर चले गए थे. कृष्णा घर पर ही था. शाम को खबर मिली कि सड़क दुर्घटना में कृष्णा घायल हो गया है. अस्पताल आने के बाद जानकारी हुई की उसकी मौत हो गई है. वहीं कृष्णा के साथी प्रतीक सीट ने बताया की वे और कृष्णा साथ में ही पढ़ते थे. शाम को ट्यूशन पढ़ने के बाद कृष्णा ने कहा की वह दूसरा ट्यूशन नहीं करेगा और वह वहां से निकल गया.
