
चाकुलिया : पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला के गिधनी गांव के सुधीर बेरा (65) दर्जी की की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गयी. विदित हो कि सुधीर बेरा विगत कई वर्षों से चाकुलिया में दर्जी का काम करता था. सुबह वह रेलवे ट्रेक किनारे शौच करने गये थे, लौटने के क्रम में वह मालगाड़ी के चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर चाकुलिया जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. वहीं जीआरपी ने घटना की जानकारी दूरभाष पर परिजनों को दी है. मालूम हो की सुधीर बेरा विगत एक माह से स्थानीय कांग्रेस कार्यालय के बरामदे में बैठकर दर्जी का काम कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करते थे.