Jamshedpur rural- चाकुलिया प्रखंड कार्यालय से बीडीओ और सीओ ने किया पोषण पखवाड़ा रथ को रवाना

राशिफल


चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय से सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए पोषण पखवाड़ा रथ को बीडीओ देवलाल उरांव और सीओ जयवंती देवगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पोषण पखवाड़ा रथ प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्री अन्न ग्रहण करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. (नीचे भी पढ़े)

इस अवसर पर मुखिया दशरथ मांडी, दानगी सोरेन, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सविता सिंहा, बेलमती जोंको, लिदी बास्के, सेविका ममता मैती, भानुमती महतो, वीणापानी मल्लिक, जुही महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!