Jamshedpur rural chakulia fire : चाकुलिया में आग से बाल-बाल बचा ठोस कचरा प्लांट, बाहर झाड़ियों में लगी आग प्लांट तक पहुंची, नगर पंचायत कर्मियों ने बुझाई आग

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के हवाई पट्टी क्षेत्र में बुधवार दोपहर में लगी आग कचरा प्लांट तक पहुंच गई. पहले तो आग प्लांट के बाहर की झाड़ियों में लगी जो धीरे-धीरे प्लांट के भीतर कचरे तक भी पहुंच गई. सूचना पाकर नगर पंचायत कर्मी वहां पहुंचे और काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. वहीं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के सोनाहारा गांव के पास भी झाड़ियों में भीषण आग लग गई. नगर पंचायत के कर्मचारियों ने वहां भी पहुंच कर मशीन से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. उधर नगर पंचायत क्षेत्र के चौठिया के पास भी जंगल में आग जल रही है, जिससे जंगल के पेड़ पौधे आग में झूलस गए हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!