spot_img

jamshedpur- एक्सएलआरआई में क्रिमिनल लॉ पर सेमिनार 15 को, जस्टिस रत्नाकर व प्रोफेसर शुभम श्रीवास्तव होंगे शामिल

राशिफल

जमशेदपुर: पुराना कोर्ट परिसर के बार हॉल में एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रसीदी ने की. इस बैठक में रांची डालसा के मध्यस्थ अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर भी उपस्थित थे. रसीदी ने बताया कि आगामी 15 मई को एक्सएलआरआई के प्रेक्षागृह में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसका विषय दी क्रिमिनल प्रोसीजर आईडेंटिफिकेशन 2022 है. इसके अलावा भी अन्य क्रिमिनल लॉ पर चर्चा होगी. सेमिनार के मुख्य अतिथि जस्टिस रत्नाकर वेंग्रा एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ प्रोफेसर शुभम श्रीवास्तव नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी होंगे.(नीचे भी पढे)

साथ ही अन्य वक्ताओं में प्रोफेसर मैथ्यू जॉन, डॉ चितरंजन नंदा, सीनियर अधिवक्ता कटक उच्च न्यायालय, चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन , झारखंड स्टेट बार काउंसिल आदि मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में नए अधिवक्ताओं को क्रिमिनल मैनुअल की पुस्तिका भी प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम दिनांक 15 मई को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा और संध्या 5:00 बजे तक चलेगा. बैठक का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया.अंत में राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया. इस दौरान अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, नवीन प्रकाश, संजय कुमार , चंदन कुमार यादव, रविंद्र कुमार, दिलीप सिंह, राजीव रंजन , दिलीप कुमार महतो, परम पति भगत, अजय भुइयां , संजय द्विवेदी, राजन कुमार, निशांत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार के साथ लगभग 50 से भी ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!