spot_img

jamshedpur-sikh-samaj-भगवान कराएंगे गुरुद्वारों में चुनाव, शैलेन्द्र ने चुनाव प्रभारी नियुक्त किया, यह भी कहा-सोनारी में हर हाल में चुनाव होगा

राशिफल

जमशेदपुर : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह द्वारा बनाई गई पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह ने गुरमुख सिंह मुखे के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें गुरुमुख सिंह मुखे ने कहा कि सोनारी गुरुद्वारा का चुनाव संपन्न हो चुका है. शैलेन्द्र ने साफ कहा की सोनारी समेत विभिन्न गुरुद्वारों में चुनाव लंबित है. इसे लेकर सीजीपीसी संचालन कमेटी के भगवान सिंह को चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रभारी अधिकृत किया जाता है. भविष्य में भगवान सिंह जो भी निर्णय लेंगे सीजीपीसी संचालन समिति उनके साथ हर तरह का सहयोग करेगी. जहां तक सोनारी गुरुद्वारे का प्रधान पद का चुनाव का मामला है. यह अनुमंडल पदाधिकारी के पास लंबित पड़ा हुआ है. एसडीओ ने सोनारी थाना से रिपोर्ट मांगी थी, जिस पर पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है, परंतु भविष्य में कोई भी कार्रवाई जिला प्रशासन से मिलने के बाद ही की जाएगी. मालूम हो की सोनारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार अपनी रिपोर्ट एक माह पूर्व ही एसडीएम को सौंप चुके हैं.jamshedpur-sikh-samaj-भगवान कराएंगे गुरुद्वारों में चुनाव, शैलेन्द्र ने चुनाव प्रभारी नियुक्त किया, यह भी कहा-सोनारी में हर हाल में चुनाव होगा

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!