Jamshedpur – नवरात्रि पर कलम की सुंगध झारखंड ने गूगल मीट पर किया माता का भजन संध्या

राशिफल

जमशेदपुर : नवरात्रि के शुभ अवसर पर “कलम की सुंगध झारखंड” मंच ने गुरुवार को गूगल मीट पर माता रानी का भजन संध्या का आयोजन किया. संस्था के उपाध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने दीप प्रज्वलन मंत्र उच्चारण किया. संस्था के अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव विपुल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत किया. सरस्वती वंदना ममता कर्ण ने किया. “कलम की सुगंध झारखंड” की संरक्षिका “प्रतिभा प्रसाद कुमकुम” ने मां दुर्गा को आवाह्न किया. वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय छाया प्रसाद ने रामजन्म का सुंदर गीत प्रस्तुत किया. (नीचे भी पढ़ें)

सबिता सिंह, हर्षिता और किरण कुमारी वर्तनी के मंच संचालन में भजन संध्या बहुत ही अनुपम रहा. कार्यक्रम में पटल के महासचिव वीणा पांडे भारती भी उपस्थित थीं. उन्होंने भी सुंदर माता रानी के भजन की प्रस्तुत की. रीना गुप्ता श्रुति, सुनीता श्रीवास्तव जागृति, रंजना वर्मा उन्मुक्त, बिंदू प्रसाद रिद्धिमा, रीना सिन्हा, सुदिप्ता जेठी राउत, विंध्यवासिनी तिवारी बिन्नी, रूबी लक्ष्मी सिंह, पूनम सिन्हा, डा मीना कुमारी परिहार, क्रांति श्रीवास्तव एवं रश्मि सिन्हा की प्रस्तुति अनुपम रही. स्मृति पांडे चौबे ने मां दुर्गे का आरती गाकर भजन संध्या को पूर्ण किया. “कलम की सुंगध झारखंड” बहुत कम समय में ही अपनी सुंगध फैलाया है और सबको एक सूत्र में बांधने का काम किया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!