Jamshedpur two cyber crime – जमशेदपुर में दो साइबर क्राइम, 1. बिरसानगर के व्यक्ति के एकाउंट बंद हो जाने का मैसेज भेजकर कर दी लाखों की ठगी, 2. टेल्को के व्यक्ति के खाते से खाता चालू करने के नाम पर ठगी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में साइबर बदमाशों द्वारा लोगों की मोबाइल पर विभिन्न प्रकार के मैसेज भेजकर लाखों की ठगी कर रहे है. लोग जानबूझकर भी साइबर बदमाशों के हाथों से शिकार हो रहे है. ऐसी ही एक घटना जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के गणेश टावर निवासी विजय कुमार झा के साथ घटी हैं. साइबर बदमाशों ने उनके खातों से एक लाख से अधिक रुपए की निकासी कर ली. घटना 11 फरवरी के दिन 11:00 बजे की है. विजय कुमार झा का कहना हैं कि घटना के दिन उनकी मोबाइल पर एसबीआई एकाउंट बंद हो जाने एक मैसेज आया था. खाता चालू करने के लिए भी लिंक भेजे गये थे. उन्होंने एटीएम कार्ड आपडेट कर लिंक खोला तो एसबीआई यूरो का पेज खुल गया, जिसमें पूरा डिटेल्स भरने पर कोई ओटीपी आया, ओटीपी को खुले ही यूनो पेज पर डालने पर कुछ देर के बाद उनकी खाते से 79,968 रूपए निकासी होने का मैसेज आया. पुन: कुछ देर के बाद उनकी खाते से 24,988 रूपए की निकासी हो गया. इस प्रकार दो बार में उनकी टेल्को एसबीआई खाते से कुल 104956 रूपए की निकासी हो गई. तब जाकर विजय कुमार झा बिष्टुपुर साइबर थाने पहुंचकर एक लिखित शिकायत की. पुलिस लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं. (नीचे भी पढ़ें)

घटना नंबर दो :
टेल्को के प्रेमनगर निवासी रामजी यादव के एसबीआई बर्मामाइंस शाखा के खाते से चार बार में हो गई 101992 रूपए की निकासी कर ली गयी. घटना 7 फरवरी की हैं. इस संबंध में रामजी यादव ने बिष्टुपुर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं. उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को अपने मित्र राजू को गुगल पे के माध्यम से 2 हजार रूपए एसबीआई बर्नपुर शाखा के खाते में भेजा था. रूपए निकल गया, पर रूपए खाते में नहीं पहुंचा. बाद में एसबीआई के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया तो उन्हें एनीडेस्क एप डाउनलोड करने का सलाह दिया गया. 8 फरवरी को मैसेज आया कि तीन बार में उनके खाते से क्रमश: चार बार में 1 लाख 1 हजार 992 रूपए की फर्जी निकासी हो गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!