
जमशेदपुर : बैक्टीरिया जनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फाईलेरिया आदि रोगों को लेकर जागरूकता, उपचार और बचाव विषय पर जमशेदपुर सदर अस्पताल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहियायें एवं प्रशिक्षिकों ने हिस्सा लिया. जानकारी देते हुए बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में बैक्टीरिया जनित बीमारियों से संबंधित जागरूकता, इसके लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी गई. साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में इसके प्रचार-प्रसार और रोकथाम को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाने की बात कही.