Jharkhand-Godda-incident-जिला परिषद अध्यक्ष पद को लेकर विधायक प्रदीप यादव व पूर्व विधायक आमने-सामने, विधायक पर अपहरण का आरोप, नाराज ग्रामीणों ने किया घेराव

राशिफल

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट विधसानभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव को शुक्रवार की देर रात महागामा में ग्रामीणों ने घेर लिया.बताया जाता है कि प्रदीप यादव पर किडनैपिंग का आरोप लगने के बाद महागाम में नाराज ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी को घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान प्रदीप यादव की गाड़ी में गोड्डा पूर्वी से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य रंजना देवी भी मौजूद थीं. मिली जानकारी के अनुसार इलाके में होने वाले चेयरमैन चुनाव को लेकर प्रदीप यादव जिला परिषद सदस्य रंजना देवी से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सदस्य बेबी देवी के पति किंकर सिंह से भी मुलाकात की थी.(नीचे भी पढ़े)
हालांकि इस मामले में जिला परिषद सदस्य बेबी देवी के पति किंकर सिंह ने विधायक प्रदीप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें प्रदीप यादव और उनके समर्थकों द्वारा अपहरण कर ले जाया जा रहा था.उन पर दवाब बनाया जा रहा था कि चेयरमैन के लिए जिसको भी समर्थन देना है उसकी बात मेरे सामने करो या फिर मेरे उम्मीदवार को समर्थन दो.किंकर सिंह ने कहा कि इस मामले की सूचना ग्रामीणों को मिल गयी, जिसके बाद लोगों ने प्रदीप यादव का घेराव किया. बता दें, देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों ही पक्षो को महागामा थाना लाया गया.(नीचे भी पढ़े)

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मौके पर राजद के पूर्व विधायक संजय यादव भी मौजूद थे. बताया जाता है कि चुनाव को लेकर वर्तमान विधायक प्रदीप यादव और पूर्व विधायक संजय यादव दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं और इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता रहा है. दोनों के समर्थकों के बीच विवाद की खबरें भी सामने आती रहती हैं.वहीं इस पूरे मामले में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि वह इलाके में एक पार्टी में गए थे, जहां उनकी मुलाकात सभी लोगों से हुई थी.अपहरण और जबरदस्ती करने की बात बेबुनियाद है. हालांकि इस दौरान इलाके में गहमागहमी की स्थिति बनी रही. प्रदीप यादव और संजय यादव के समर्थक बीच-बीच में एक दूसरे से उलझते रहे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!