jharkhand-proud-चांडिल के शिक्षक ने जेपीएससी में हासिल की सफलता, चाईबासा के रहने वाले है शिक्षक

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिले के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल में पीजीटी पद पर अर्थशास्त्र शिक्षक के रुप में कार्यरत मोटाय बानरा ने जेपीएससी में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. मोटाय बानरा को जेपीएससी में 224 वां रैंक मिला है और उन्हें नगर सेवा मिला है. मूल रुप से चाईबासा के तांतनगर प्रखंड अंतर्गत खास पोखरिया निवासी शिक्षक मोटाय बानरा ने जेपीएससी में पहले प्रयास में ही सफलता अर्जिज की है. उनके इस सफलता से सरायकेला के शिक्षा विभाग समेत उनके मूल जिला चाईबासा में भी खुशी की लहर है. उन्होने बताया वे वर्ष 2010 में प्राथमिक शिक्षक के रुप में नियुक्त हुए. इसके बाद वर्ष 2012 में प्लस टू शिक्षक के रुप में नियुक्त होने के बाद सरायकेला में अपना सेवा दे रहे है. पिछले 5 सालो से जेपीएससी की तैयारी कर रहे मोटाय बानरा को मिली सफलता से वे स्वंय भी खुश है. जेपीएससी व यूपीएससी जैसे परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए संदेश देते हुए उन्होने कहा कोई परीक्षा कठिन नही होता है बस धैर्य, लगन व मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी ही हमें सफलता दिलाएगी. उन्होने कहा जेपीएससी में चयन होने से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. विद्यार्थियों को चाहिए कि और इसी प्रकार से मेहनत कर मां- बाप के साथ क्षेत्र का नाम रोशन करें. इनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के शिक्षको ने भव्य स्वागत किया. झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के महासचिव राकेश कुमार समेत पूरा शिक्षक परिवार इनके सफलता पर खुश है और इन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!