झामुमो में दुलाल भुइयां की घर वापसी, जुगसलाई से कट सकता है मंगल कालिंदी का टिकट, नजर नहीं आये कुणाल, चंपई भी नदारद, चर्चाओं का बाजार गरम

राशिफल

केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां. साथ है सविता महतो, जो स्वर्गीय सुुधीर महतो की पत्नी है.

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने झामुमो का एक बार फिर से दामन थाम लिया है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दुलाल भुइयां ने झामुमो में एक बार फिर से वापसी की है. जमशेदपुर के एग्रिको स्थित ट्रांस्पोर्ट मैदान में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बदलाव यात्रा के दौरान उनको पार्टी में शामिल कराया. उनके साथ उनकी पत्नी अंजना भुइयां समेत अन्य सारे लोगों ने पार्टी का दामन थाम लिया है. दुलाल भुइयां झामुमो के केंद्रीय पदाधिकारी रह चुके है. उन्होंने झामुमो से टिकट कटने के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया था. अब दुलाल भुइयां ने एक बार फिर से पार्टी की सदस्यता ले ली है. इसके साथ ही झामुमो में जुगसलाई विधानसभा से टिकट किसको मिलेगा, इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है. झामुमो के इससे पहले के 2014 के चुनाव में मंगल कालिंदी ने चुनाव लड़ा था, जिसमें वे दूसरे नंबर पर रहे थे जबकि कांग्रेस के टिकट पर दुलाल भुइयां चौथे नंबर पर रहे थे. मंगल कालिंदी पिछले कई वर्षों से चुनाव की तैयारी कर रहे है. इस बीच दुलाल भुइयां के पार्टी में शामिल होने के बाद टिकट को लेकर मारामारी एक बार फिर से तेज हो गयी है. दुलाल भुइयां के आने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि मंगल कालिंदी का टिकट कट सकता है. हालांकि, इसको लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हो पायी है. दूसरी ओर, एग्रिको स्थित बदलाव यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री चंपई सोरेन का शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा. बताया जाता है कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से हुई हार के बाद चंपई सोरेन के साथ हेमंत सोरेन के बीच खटपट की खबरें आ रही है, जो अपुष्ट है. वैसे बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी भी इस सभा में शामिल नहीं हुए. कुणाल षाड़ंगी की भाजपा और खासकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से नजदीकी की खबरें आ रही है, जिसको खुद कुणाल षाड़ंगी इनकार करते रहे है, लेकिन इस सभा में वे शामिल नहीं हुए. रांची में कुणाल षाड़ंगी को छोड़कर सारे कोल्हान के विधायक शामिल हुए थे, जिनको लेकर यह कयास लगाया जा रहा था कि वे लोग भाजपा में शामिल हो सकते है, लेकिन कुणाल षाड़ंगी उस प्रेस कांफ्रेंस में भी शामिल नहीं हुए थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!