spot_img

Saraikela-Kolabira-incident : कोलाबिरा के मेटाल्सा कंपनी तालाब में नहाने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के कोलाबिरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मेटल्सा कंपनी के अंदर बने तालाबनुमा गड्ढे में डूब कर तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. तीनों बच्चे कोलाबिरा के आसपास के बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के पिछले हिस्से में बने छोटे-छोटे गड्ढों में अक्सर गांव के बच्चे नहाने और मछली पकड़ने आते हैं. आज भी गांव के कुछ बच्चे वहां नहाने पहुंचे थे. इसी क्रम में चार पांच बच्चे डूबने लगे. किसी तरह दो बच्चों को बाहर निकाला गया. मगर 3 बच्चे अत्यधिक गहराई में चले गए. जिसे मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया और आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां तीनों बच्चों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि इसके पीछे किसकी लापरवाही है, यह जांच का विषय है. थाना प्रभारी ने जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने की बात कही. फ़िलहाल पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. तीनों बच्चों की पहचान एमडी वहीद (13), एमडी रहमान (13) और एमडी अकबर (12) के रूप में हुई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!