सरायकेला : पकड़ा गया राशन डीलर शिवजी प्रसाद का हत्यारा, जानिए क्यों की गई डीलर की हत्या..

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर बीते 13 सितंबर की रात्रि को बेखौफ अपराधियों ने राशन डीलर शिवजी प्रसाद को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था. बेरहम अपराधियों ने राशन डीलर शिवजी प्रसाद को गोली मारने के बाद उनपर चाकू से भी हमला किया था. वहीं मामले का खुलासा करते हुए कांड्रा थाना पुलिस ने एक अपराधकर्मी श्रवण कुमार महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी ने बताया कि बदले की भावना से डीलर शिवजी प्रसाद की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि दो अपराधकर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. एक अपराध कर्मी श्रवण कुमार महतो को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था, जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में राशन डीलर शिवजी प्रसाद के हत्या की बात स्वीकार की है.

बरामद किया गया हत्या में प्रयुक्त हथियार.

वही उसने अपने एक अन्य साथी राकेश लोहार का भी इस घटना में हाथ होने की बात कही है. जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश लोहार को एक साल पूर्व राशन डीलर शिवजी प्रसाद ने रंगदारी के मामले में जेल भिजवाया था. जेल से छूट कर आने के बाद प्रतिशोध में राकेश लोहार ने अपने साथी श्रवण कुमार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल राकेश लोहार फरार है. वहीं कांड्रा थाना प्रभारी ने जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक खाली खोखा और एक चाकू बरामद किया है, जबकि घटना के दिन ही एक मोटरसाइकिल जप्त किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस फरार अपराध गर्मी राकेश लोहार की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!