

सरायकेला: सरायकेला- खरसावां पुलिस को वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां सरायकेला थाना पुलिस ने बीते 21 फरवरी को मानिक बाजार से सरस्वती पूजा विसर्जन समारोह से चोरी गए एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच-05 एबी- 7826 को नील मोहनपुर के समीप एक झाड़ी से बरामद करते हुए दो चोरों चतुर्भुज पड़िहारी और तपन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है, कि इनके द्वारा कुचाई, सरायकेला, सीनी, कोलाबीरा आदि क्षेत्रों में पूर्व में भी कई मोटरसाइकिलों की चोरी की गई है. दोनों के खिलाफ सरायकेला और कुचाई थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. सरायकेला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]