खबरSaraikela school classes upto std 5 closed : सरायकेला के स्कूलों में...
spot_img

Saraikela school classes upto std 5 closed : सरायकेला के स्कूलों में 5वीं कक्षा तक शिक्षण कार्य बंद, डीसी ने 8 जनवरी तक कक्षाएं बंद रखने का दिया है निर्देश, भारी ठंड के मद्देनजर शिक्षा विभाग के निर्णयानुसार हुई कार्रवाई

राशिफल

सरायकेला : भारी ठंड एवं शीतलहरी के मद्देनजर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के सभी स्कूलों को कक्षा एक से पांच तक के शैक्षणिक कार्यों को आगामी 08 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. उपायुक्त ने अत्यधिक ठंड एवं शीत लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में जिले के सभी सरकारी/ गैर सरकारी, सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी प्राथमिक विद्यालयों को आगामी 8 जनवरी तक कक्षा एक से पांच तक शैक्षणिक कार्य बंद रखने का आदेश दिया. (नीचे भी पढ़ें)

उपायुक्त ने कहा है कि शीतलहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए पांचवीं कक्षा तक के शिक्षण कार्य को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद (09 जनवरी से) कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. इस दौरान इन स्कूलों के शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रह कर सभी अभिलेख अद्यतन करेंगे एवं ऑनलाइन डाटा इंट्री करेंगे. गरीब बच्चों की खाद्य सुरक्षा के आलोक में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को इस अवधि में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) उपलब्ध कराया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading