खबरपुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से चलाया सर्च अभियान, सोनुआ-कुईड़ा मार्ग...
spot_img

पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से चलाया सर्च अभियान, सोनुआ-कुईड़ा मार्ग से 30-30 किलो का दो केन बम बरामद

राशिफल

चाईबासा : पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला कर सोनुआ-कुईड़ा मार्ग से 30-30 किलोग्राम का दो केन बम बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा को मिली गुप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. सूचना मिली थी कि सोनुवा क्षेत्र के कुईड़ा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने के नियत से आईईडी लगाया गया है तथा किसी बड़े घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से नक्सली दस्ता उस क्षेत्र में भ्रमणशील है. इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्रजीत माहथा के दिशा-निर्देश पर सोनुवा पुलिस तथा सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट पंकज राय के नेतृत्व में उक्त क्षेत्र में संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान सोनुआ रेलवे स्टेशन से कुईड़ा जाने वाली सड़क में एक वायर प्राप्त हुआ, जिसे सर्च करने पर दो केन बम 30-30 किलो का, कोडेक्स एवं डेटोनेटर बरामद हुआ. उसे बीडीडीएस टीम के द्वारा डिसपोसल किया गया. इस संदर्भ में सोनुआ थाना में काण्ड सं-53/19 दिनांक 27.12.19 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों को लगातार बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा है. नक्सली अभियान में तेजी एवं विकासात्मक गतिविधियों की सुरक्षा के लिये रणनीतिक दृष्टीकोण से झारखण्ड पुलिस के द्वारा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा में गत 17 नवंबर को आईआरबी का कैम्प स्थापित किया गया. इस कैम्प का रणनीतिक महत्व इतना ज्यादा है कि इसके लगने से नक्सली इतने विचलित हैं कि गत 6 दिसंबर को चुनाव से एक दिन पहले कैम्प पर तीर, बम से हमला किया एवं कैम्प से 200 मीटर दूरी पर दो केन बम, दो डेटोनेटर, काफी संख्या में कोडेक्स वायर लगा रखा था. इस संदर्भ में गोइलकेरा थाना में काण्ड सं 34/19 दिनांक 07.12.19 रजिस्टर्ड किया गया एवं विधानसभा चुनाव 2019 के क्रम में सोनुआ थाना क्षेत्रों में चुनाव बाधित करने एवं आम जनता में दहशत फैलाने के लिए पोस्टरबाजी नक्सलियों द्वारा किया गया था. इस संबंध में सोनुआ थाना काण्ड सं-45/19 दिनांक 24.11.19 दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों द्वारा गत 28 मार्च 19 को कुईड़ा में वन विभाग के अर्धनिर्मित भवन को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिस संबंध में गोईलकेरा थाना काण्ड सं 10/19 दर्ज किया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading