South-Eastern-Railway-Decision-दक्षिण-पूर्व रेलवे हावड़ा से जगदलपुर के लिए चलाएगी पार्सल स्पेशल ट्रेन

राशिफल

जमशेदपुर- दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोविड-19 को देखते हुए हावड़ा से जगदलपुर के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह पार्सल ट्रेन 21 सितंबर सोमवार को हावड़ा स्टेशन से रात के 9 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और मंगलवार देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर जगदलपुर स्टेशन पहुंचेगी. यही ट्रेन बुधवार की सुबह 6 बजे जगदलपुर स्टेशन से खुलेगी और गुरुवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट में हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. फिलहाल रेलवे के द्वारा इस ट्रेन को हफ्ते में दो बार चलाया जाएगा. हावड़ा स्टेशन से यह ट्रेन (00805) हफ्ते में दो दिन सोमवार औऱ गुरुवार को चलेगी और जगदलपुर स्टेशन से यह ट्रेन (00806) बुधवार औऱ शनिवार को चलेगी. इस बीच यह ट्रेन मेचेदा, पांसकुड़ा. खड़गपुर, आसनबनी, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगूड़ा. संबलपुर, बरगढ़ रोड, बालंगीर, टिटलागढ़, केसिंगा, सिंगपुर रोड, रायगढ़ और कोरापुट स्टेशन पर भी रुकेगी. इस दौरान सभी स्टेशन के आरपीएफ को निर्देश दिया गया है कि इस ट्रेन में यात्री ना चढ़े, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए, हो सके तो इस ट्रेन की जांच की जाए. इस ट्रेन में 5 पार्सल वैन और 2 स्लीपर कोच होंगे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!