Jamshedpur rural football tournament – गुड़ाबांदा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्ले स्टार तारासपुर की टीम का कब्जा, पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए विधायक समीर महंती

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा प्रखंड की बालिजुड़ी पंचायत के बेनागाड़ीया गांव में पीटीआरएन मुर्मू कल्ब के तत्वावधान में पंडित रघुनाथ मुर्मू के 41वां पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्ले स्टार एकादश तारासपुर और खामांडी फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक समीर महंती ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया. विधायक ने सर्व प्रथम पंडित रघुनाथ मुर्मू के मर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. प्रतियोगिता पर प्ले स्टार तारासपुर की टीम ने कब्जा जमा लिया. मौके पर विजेता टीम को 15 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 10 हजार रूपए देकर पुरस्कृत किया. मौके पर बहरागोड़ा प्रखंड के 20 सूत्री सह प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, बालिजुड़ी पंचायत के मुखिया कारिया हेम्ब्रम, 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्यामपदो टुडू, 20 सूत्री सदस्य साकिला हेम्ब्रम, मेघराय हेम्ब्रम, विनोद कुमार बागाल, दशरथ मांडी, स्वपन पाल, खुदिराम मुर्मू, मनोज जेना, गोपाल बेरा, मिथुन कर साहेब राम सोरेन, सुगदा मांडी, युगोल मांडी, रामाई मुर्मू, बंकिम सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!