स्टूडेंट जोनicse-result-आइसीएसई के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 12वीं में लड़कों ने...
spot_img

icse-result-आइसीएसई के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 12वीं में लड़कों ने मारी बाजी, दसवीं में सामान रिजल्ट, jharkhand-झारखंड में 10वीं में सिर्फ एक लड़की फेल, 12वीं में 4 लड़के और 1 लड़की फेल, बाद बाकि सब पास

राशिफल

नयी दिल्ली/रांची/जमशेदपुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शनिवार दोपहर अधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वें के परिणाम जारी किये गये है. आईसीएसई 12वीं में कुल 99.98 फीसदी विद्यार्थी पास और आईएससी 10वीं के 99.76 फीसदी विद्यार्थी पास है. आईसीएसई 12वीं में 2,19,499 विद्यार्थियों शामिल हुए, जिसमें कुल लड़को की संख्या 1,18,846 या 54.14 फीसदी रही. वहीं लड़कियों की संख्या 1,00,653 या 45.8 फीसदी रही. आइसीएसइ 10वीं में कुल 94,011 विद्यार्थी शामिल थे, जिसमें 50,459 या 53.67 फीसदी छात्र और 43,552 या 46.33 फीसदी छात्राएं शामिल हुई थी. आईसीएसई परिणाम में लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसद पास प्रतिशत हासिल किये है. वहीं आईएससी के लिए लड़कों और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 99.86 और 99.66 फीसदी रहा.
एससी, एसटी और ओबीसी का परिणाम

इस वर्ष 11,934 अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और अनुसूचित जाति के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत था. सभी 7,326 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्र (100 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं और 47,294 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों में से 99.98 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं.
क्षेत्रवार आसीएसई 12वीं परिणाम 2021 का विश्लेषण
आईसीएसई 10वीं परिणाम 2021 का विश्लेषण
क्षेत्र —– पास — फेल

उत्तर —- 77,199 या 99.97 — 27 या 0.03
पूर्व —- 69,977 या 99.98 — 16 या 0.02
पश्चिम —- 28,976 या 99.99 — 2 या 0.01
दक्षिण —- 42,809 या 100 — 0
विदेशी —-483 या 100 — 0
क्षेत्रवार आईएससी 10वीं परिणाम 2021 का विश्लेषण
क्षेत्र —– पास —- फेल
उत्तर —- 43,430 या 99.75 —- 108 या 0.25
पूर्व —- 35,629 या 99.70 —- 109 या 0.30
पश्चिम —- 5800 या 99.91 —- 5 या 0.09
दक्षिण —- 8,609 या99.91 —- 8 या 0.09
विदेशी —- 313 या 100 —- 0
कक्षा 12वीं आईएससी परिणाम 2021: विशेष श्रेणी के छात्रों का रिजल्ट
उपस्थित हुए अनुसूचित जाति के छात्रों की संख्या: 4,401
पास प्रतिशत: 99.61 प्रतिशत
एसटी: 3,399
पास प्रतिशत: 99.71 प्रतिशत
ओबीसी: 15,349
पास प्रतिशत: 99.80 प्रतिशत
झारखंड का रिजल्ट के बारे में जानकारी नीचे पढ़ें
झारखंड में भी बेहतर रिजल्ट सामने आया है. इसके तहत झारखंड के आइसीएसई 12वीं के कुल 4823 जबकि दसवीं स्कूलों की संख्या 13641 रही, जिसमें दसवीं में 13641 बच्चे शाामिल हुए थे, जिसमें लड़के 7335 और लड़कियां 6306 थे. वहीं 12वी में 4823 कुल बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें लड़के 2302 थे जबकि 2521 लड़कियां थी. इसमें सारे लोग पास आउट हो चुके है. कोई फेल नहीं हुआ है. दसवीं की परीक्षा में 99.9 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए है जबकि 12वीं में 99.90 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है. झारखंड में लड़कों ने शत-प्रतिशत पास किया जबकि लड़कियां 99.98 फीसदी पास हुई. 12वीं में लड़कियां आगे रही. 99.83 फीसदी लड़के जबकि 99.96 फीसदी लड़कियां पास 12वीं में पास हुए. पूरे झारखंड में 10वीं में सिर्फ एक छात्रा फेल हुई जबकि 12वीं में फेल होने वालों में चार छात्र और एक छात्रा फेल हुई है. संत फ्रांसिस स्कूल हरमू के 12वीं साइंस में अनमोल कुमार 99.25 फीसदी से टॉपर बने है जबकि कॉमर्स में हर्षिता 95.75 फीसदी लाकर टॉपर बनी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading