स्टूडेंट जोनtoday's-history:जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history:जानें आज का इतिहास

राशिफल

1884- मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री नारायण भास्कर खरे का जन्म हुआ था.
1890-स्वामी दयानन्द सरस्वती के शिष्य व आर्य समाज के पांच प्रमुख नेताओं में से एक पंण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी का निधन हुआ था.
1911-जैन साहित्य के विशेषज्ञ तथा अनुसन्धानपूर्ण लेखक अगरचन्द नाहटा का जन्म हुआ था.
1931- जुआ को नोवाडा में वैध घोषित किया गया था.
1932- सिडनी हार्बर ब्रिज खोला गया था.
1944- द्वितीय विश्व युद्ध नाजी सेनाएं ने हंगरी पर कब्जा किया था.
1954- भारतीय शिक्षानिद इंदु शाहानी का जन्म हुआ था.
1962- स्वतंत्रता के लिए अल्जीरियाई युद्ध को समाप्त किया गया था.
1978- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एमए अय्यंगार का निधन हुआ था.
1982- प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी और राजनीतिज्ञ जे.बी.कृपलानी का निधन हुआ था.
1984-भारतीय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का जन्म हुआ था.
2013- बम विस्फोट और गोलिबारी में 98 लोग मारे गए थे व इराक में 240 अन्य लोग घायल हो गए थे.
2016- इस्तांबुल, टर्की में तक्सिम स्क्वायर के विस्फोट में पांच लोग मारे गए थे व कई लोग घायल हो गए थे.
2016-रोस्तोव आन-डॉन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के समय फ्लाईडुबाई फ्लाईट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 981 लोग मारे गए थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading