स्टूडेंट जोनtoday's-history : जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history : जानें आज का इतिहास

राशिफल

1759-लंदन के मोंटेगुवे हाउस में दुनिया के सब से महान मानवीय इतिहास और सभ्यता के संग्रहालयों में से एक माने जाने वाले ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई थी.
1761-भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध एक मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का निधन हुआ था.
1784-विलियम जोंस ने कोलकाता के फोर्ट विलियम में एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना किया था.
1856-भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी कुमार दत्त का जन्म हुआ था.
1888-पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी सैफ़ुद्दीन किचलू का जन्म हुआ था.
1918-क्रांतिकारी यशवंत अग्रवाडेकर का जन्म हुआ था.
1921-राजनीतिज्ञ बाबा साहेब भोंसले का जन्म हुआ था.
1926-भारत के पहले कुश्ती खिलाड़ी खाशाबा जाधव का जन्म हुआ था.
1938-प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर चुनी गोस्वामी का जन्म हुआ था.
1949-ब्रिटिश राज के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय बुचर से के एम करियप्पा ने भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया था. उस दिन से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
1956-राजनीतिज्ञ मायावती का जन्म हुआ था.
1957-अभिनेत्री भानुप्रिया का जन्म हुआ था.
1975-अंगोला की आजादी के लिए समझौते पर पुर्तग़ाल ने हस्ताक्षर किया था.
1982-अभिनेता नील नितिन मुकेश का जन्म हुआ था.
1988-भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही 16 विकेट लिए यह उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि था.
1992-बाल्कन के देश मैसिडोनिया को बुल्गारिया ने मान्यता दी थी.
1998-ढाका में त्रिदेशीय बांग्लादेश, भारत तथा पाकिस्तान का शिखर सम्मेलन प्रारम्भ हुआ था.
1998-भारत के भूतपूर्व कार्यकारी प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नन्दा का निधन हुआ था.
2006-क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों पर से प्रतिबंध हटाने का आदेश ब्रिटिश हाईकोर्ट ने दिया था.
2009-प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतनेवाले तपन सिन्हा का निधन हुआ था.
2012-भारत की प्रथम महिला फ़ोटो पत्रकार होमाई व्यारावाला का निधन हुआ था.
महत्वपूर्ण दिवस-
सेना दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading