Advertisement

जमशेदपुर : स्टील सिटी प्रेस के कर्मचारियों को इस साल 19 फीसदी बोनस मिलेगा. गुरुवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता पर स्टील सिटी के एमडी मालती पांडेय और यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महामंत्री अरविंद पांडेय ने किया. नये समझौता के तहत इस मद में 3.32 लाख रुपये बोनस के मद में बांटा जायेगा. इसके तहत कर्मचारियों को 41 हजार 798 रुपये अधिकतम और न्यूनतम 28 हजार 764 रुपये बोनस दिया गया. स्टील सिटी का मुनाफा घटा है. सारे देनदारी के बाद का मुनाफा में 38.61 की गिरावट दर्ज हुई है जबकि 41.42 लाख रुपये का ही मुनाफा हुआ है.
Advertisement
Advertisement