jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में मिले एक कोरोना पोजिटिव मरीज, दो मरीज ठीक होकर लौटे, vaccine-जमशेदपुर में कोरोना का टीका लोगों को ”वॉक-इन” होगा, 5500 कोवैक्सीन जमशेदपुर को मिला, tmh-टीएमएच में अब पैसा देकर ले सकते है टीका

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार को कोरोना संदिग्ध 6268 सैंपल की जांच हुई जिसमें एक मरीज मिला है और जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 51822 पहुंच गया है. वहीं शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत दो मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जिले के 50744 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले का रिकवरी रेट 97.92 है तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है. वहीं 20 वें दिन भी किसी कोरोना मरीज की मौत जिले में नहीं हुई है. जिले में 30 जुलाई को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई थी. इसके बाद अगस्त में अब तक किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि अब तक जिले के 1057 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
जमशेदपुर में टीकाकरण प्रशासन का ऐसा होगा
जमशेदपुर में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में 18-44 तथा 45+ दोनों आयु वर्ग के लाभुकों को को-वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ डुमरिया प्रखंड में 3 सेशन साइट आयोजित किया जाना है, जिनमें 18 से 44 तथा 45+ दोनों आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड के डोज दिए जाएंगे. वरीय प्रभारी, वैक्सीनेशन कोषांग-सह-एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि शहरी क्षेत्र में 18 से 44 व 45+ दोनों आयु वर्ग का वॉक इन मोड तथा ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ वॉक इन मोड में लाभुकों को कोविड टीका दिया जाना है. टीका केन्द्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो, ऐसे में लाभुकों से अपील है कि कतारबद्ध होकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टीकाकरण करायेंगे. साथ ही अपील है कि मास्क एवं सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें. जिलेवासी टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं. शहरी क्षेत्र में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 4 सेशन साईट संचालित किए जाएंगे जिनमें ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से कोवैक्सीन के दोनों डोज दिए जाएंगे. इसी तरह 45+ आयु वर्ग के लाभुकों के लिए 2 टीका केन्द्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग तथा 2 टीका केन्द्रों में वॉक इन मोड में कोवैक्सीन का डोज दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में 03 टीका केंद्र संचालित किये जायेंगे जिनमें 18 से 44 व 45+ दोनों आयु वर्ग के लाभुकों को कोविशील्ड के दोनों डोज वॉक इन मोड में दिए जाएंगे. दूसरी ओर, जमशेदपुर को कोवैक्सीन का 5500 डोज मिला है.
टीएमएच में अब मिलेगा पेड वैक्सीन
टाटा स्टील की ओर से लोयोला स्कूल में 18 अगस्त से पैसे देकर लोगों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक लोयोला स्कूल में लोग कोविन एप के जरिये बुकिंग कर सकते है. लोग 780 रुपये देकर अपना कोविशील्ड का टीका ले सकते है. टीएमएच विश्वास के जरिये लोग ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!