
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगों के जवाहर नगर रोड नंबर आठ के पास बीते दिनों हथियार की छीना-झपटी में चली गोली से स्थानिय निवासी साजिद घायल हो गया था. इस मामले में कांग्रेस नेता सोहल खान ने मानगो थाना में सरेंडर कर दिया था. इधर मामले में दुसरा आरोपी शहनवाज की गिरफ्तारी के लिए मानगो पुलिस लगातार दबिश बना रही थी. इसी दबिश के बीच शहनवाज ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इधर सरेंडर करने के बाद कोर्ट से उसे न्याययिक हिरासत में भेजने के लिए प्रक्रिया चल रही है. अब मानगो की पुलिस घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए शहनवाज को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डालेगी. बता दे कि 18 दिंसबर की रात को मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 8 के पास हथियार चमकाने के दौरान छीना-झपटी के बीच हथियार से गोली चली थी. गोली साजिद के हाथ में लगते हुए पंजड़े में जा धसी थी. इस मामले में सोहेल खान ने पुलिस को बताया था कि अवैध हथियार शहनवाज लाया था. फिलहाल अब पुलिस के सामने यह सवाल है कि वह हथियार किसका था.