
जमशेदपुर : जमशेदपुर की मानगो पुलिस ने चोरी की मोबाइल का लॉक तोड़कर बेचने के आरोप में मंगलवार को साकची के संजय मार्केट में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस बुधवार को मामले का खुलासा करेगी. इसके पहले भी बर्मामाइंस और साकची की पुलिस ने संजय मार्केट से चोरी का मोबाइल बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दे की बीते दिनों ही मानगो के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के पास एक महिला से उसके पर्स की छिनतई कर ली गई थी. पर्स में मोबाइल, नकद और कुछ जरूरी दवाइयां थी. संभवतः इसी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने संजय मार्केट से युवक को हिरासत में लिया है.