jamshedpur-police-success-बर्मामाइंस पुलिस ने टाटा स्टील के भीतर जाने वाली गाड़ियों से चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया, ट्रक के सामान जब्त

राशिफल

पकड़े गये अपराधी.

जमशेदपुर : टाटा स्टील के बर्मामाइंस स्थित पार्किंग स्थल पर खड़ी होने वाली गाड़ियों और ट्रकों से उसके उपकरण और अन्य सामानों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. 1 अक्तूबर को हुई चोरी की एक घटना के उदभेदन के लिए गठित पुलिस टीम ने छापामारी शुरू की. बमार्माइंस थाना क्षेत्र के बीपीएम स्कूल के समीप एक ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 76 ए-5256 से दो एक्साइड कंपनी की बैटरी की चोरी हुई थी. इसको लेकर छापामारी की गयी, िजसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह इलाके से गिरफ्तार किया, जिसके बाद से चोरी के ट्रक का एक सेल्फ और दो बैट्री को जब्त किया. इन दोनों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग पैसे कमाने के लिए इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले का उदभेदन करने में बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू, एएसआइ नरेंद्र बिहारी सिंह, आरक्षी बड़ाईक दिलेश्वर धनवार, अमर सिंह राठौर और होमगार्ड के ड्राइवर मोनु कुमार शामिल थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!