Jamshedpur : प्रेमी द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद युवती ने को थी आत्महत्या

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र निवासी एक युवती द्वारा 7 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पूर्व में पुलिस ने परिजनों के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन अब जांच में यह बात सामने आयी है कि युवती के प्रेमी द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया था, जिससे आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में बोड़ाम थाना में पदस्थापित एएसआई दाऊद होरो के बयान पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और आईटी एक्ट के तहत प्रेमी महेतोष महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि 7 अगस्त को युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद परिजनों ने मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया था.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!