जमशेदपुर : वीरांगना फाउंडेशन के शिविर में 94 छात्राओ के दांतों की हुई जांच

राशिफल

जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन द्वारा बिष्टुपुर स्थित सरदार माधो सिंह राजकीय बालिका उच्चविद्यालयमे आयोजित नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर के आखिरी दिन 94 छात्राओं के दांतो की जांच की गयी. आयोजन मे मुख्य रुप से वीरांगना की अंतर्राष्ट्रीय महासचिव भारती सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रेणु सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डा एमएस सिंह मानस, वीरांगना पदाधिकारी प्रभा सिंह, सरोज सिंह, सीमा सिंह और नीलम सिंह आदि उपस्थित थे.

सरदार माधो सिंह राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल सरिता कुमारी ने सफ़ल आयोजन के लिए वीरांगना फाउंडेशन और अवध डेंटल कालेज के प्रति आभार व्यक्त किया. अवध डेंटल कालेज की ओर से डा श्वेता गुप्ता, डा निखत परवीन, डा मोनिरा क्वाडेरी, डा वन्शिखा मैती एवं सनातन की टीम ने जांच मे योगदान दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!