

जमशेदपुर: विगत दिनों जमशेदपुर में चलती ऑटो से एक महिला और फिर गुरुवार देर रात आदित्यपुर में ड्यूटी से लौट रही एक युवती के आबरू बचाने के लिए चलती ऑटो से कूदने के मामले की जांच आदित्यपुर थाना पुलिस ने तेज कर दी है. उधर शुक्रवार से सरायकेला ट्रैफिक पुलिस ने भी ऑटो चालकों के कागजातों की जांच और कागजात के आधर पर चालकों का मिलान तेज कर दिया है.

इधर शनिवार को झारखण्ड शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ ने जिला ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए भाजपा नेता और संघ के संरक्षक गणेश महाली से ऑटो चालकों को परेशान करने के बजाए अपराधियों को दबोचने की गुहार लगाई. वहीं भाजपा नेता ने जिला प्रशासन को जांच में ऑटो चालकों द्वारा पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.
साथ ही उन्होंने प्रशासन से निर्दोष ऑटो चालकों को बेवजह परेशान नहीं किए जाने की मांग की. उन्होंने चलती ऑटो से आबरू बचाने के लिए युवती के छलांग लगाने की घटना पर दुःख जताते हुए युवती एवं महिलाओं की सुरक्षा ऑटो चालकों की जिम्मेवारी बताया और वैसे चालकों को चिन्हित करने में पुलिस- प्रशासन की मदद करने की नसीहत दी.