central-bank-of-india-सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के खाताधारक सावधान, सेंट्रल बैंक करने जा रही है 600 शाखाओं को बंद, बिहार-झारखंड के 84 शाखा भी बंद होगी, जमशेदपुर और सरायकेला के भी ये ब्रांच बंद होंगे, जानिये

राशिफल

नई दिल्ली : सेट्रल बैंक आफ इंडिया में अगर खाता है तो हो जाये सावधान. क्योंकि सेंट्रल बैंक या तो किसी अन्य बैंकों के साथ विलय कर सकती है या वह अपनी 600 ब्रांच को बंद कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरकारी बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है. बैंक या तो मार्च 2023 तक अपनी 13 फीसदी शाखाओं को बंद करेगी या फिर दूसरी शाखाओं के साथ मर्ज करेगी. सरकारी सत्रो से मिली जानकारी अनुसरा वित्तीय स्थिति सुधारने के लिये बैंक के पास इसके अलावा कोई अन्य विकलप नहीं है. बैंक की शाखाओं को बंद करने के बाद एस्टेट जैसे नॉन-कोर एसेट्स की बिक्री की जायेगी. आरबीआई के मुताबिक 2017 से सेंट्रल बैंक के साथ कुछ अन्य बैंकों को पीसीए (प्रांम्प्ट करेक्टिव एक्शन) में रखा गया था. वहीं अन्य बैंकों ने अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर ली परंतु सेंट्रल बैंक नहीं. जिसके देखते हुये यह कदम उठाया जा सकता है. गौरतलब है कि देशभर में सेंट्रल बैंक के 4594 शाखाएं है. वहीं रॉयटर की माने तो तो उसने बैंक की शाखाएं बंद करने के लिये बनाये गये डॉक्यूमेंट को देखा है. बीते दिनों बैंक के हेडक्वानर्टर से यह डॉक्यूमेंट अन्य ब्रांचों व विभागों को भेजा गया है. (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड-बिहार के ये शाखाएं शामिल-
झारखंड बिहार के कुल 84 शाखाएं शामिल है. इसमें से झारखंड के धनबाद का हिरापुर, जमशेदपुर का मानगो, घाटशिला ,सरायकेला, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा, झुमरी तलैया, चतरा, गुमला, गोविंदपुर, कुंती, सिमडेगा, पतरातू, रातू, गरवा रोड, जताथी, लवानिया, सुदामा, चरही, आदि शाखाएं शामिल है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!