खबरjamshedpur-against-china-जमशेदपुर में चीन के खिलाफ गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग, शिक्षा संस्कृति...
spot_img

jamshedpur-against-china-जमशेदपुर में चीन के खिलाफ गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, झारखंड व्यवसायी मोर्चा, सामाजिक संस्था प्रयत्न, भाजपा नेता भरत सिंह ने दी श्रद्धांजलि

राशिफल

जमशेदपुर : चीन के कायराना हमले में करीब 20 जवानों के शहीद होने के मामले को लेकर माहौल गरमा गया है. चीन के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. इसको लेकर जमशेदपुर में काफी ज्यादा विरोध हो रहा है. जमशेदपुर का भी एक जवान शहीद हुआ है, जिसको लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है.

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने किया हिंसा का जोरदार विरोध
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जमशेदपुर के सभी सदस्यों ने विरोध दर्ज़ किया है. गिलवान घाटी में चीन द्वारा की गई कायराना हरकत की वजह से एक कर्नल समेत बीस सैनिक शहीद हो गए. संस्था के सदस्यों ने शहीदों की शहादत को नमन किया तथा उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की. शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (कोल्हान) की विभाग संयोजक डॉ कविता परमार ने चीन की हरकत को घटिया बताया. संस्था के सभी सदस्यों ने चीनी सामान नहीं खरीदने की प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही साथ देशी सामानों का बढ़ावा के अलावा आत्मनिर्भर बनने की राह बनाने की बात की. शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास इस विपरीत परिस्थिति में देश के साथ खड़ा है.

भरत सिंह ने दिया चीनी सीमा पर शहीद हुए गणेश हांसदा एवं उनके साथी जवानों को श्रद्धांजलि
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्य कर्मी शहीद हुए. इन सैनिकों में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा के लाल गणेश हांसदा भी शामिल है. वतन की खातिर खुद को कुर्बान करने वाले गणेश हांसदा को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जमशेदपुर के समाजसेवी भरत सिंह ने श्रद्धांजलि दी एवं शोक प्रकट करते हुए कहा कि शहीद गणेश हांसदा का नाम हमारे झारखंड की धरती पर सदैव ही अमर रहेगा. उन्होंने अपनी संवेदनाएं शहीद गणेश हांसदा एवं उनके साथ शहीद हुए सभी सैनिकों के परिवार के साथ है, ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही भरत सिंह ने केंद्र से चीन द्वारा किए गए कायरता पूर्ण हमले के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की एवं समस्त देशवासियों को चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने की सलाह भी दिया ताकि चीन की आर्थिक कमर को तोड़ा जा सके.

सामाजिक संस्था प्रयत्न ने दी श्रद्धांजलि
सामाजिक संस्था प्रयत्न द्वारा साकची गोलचक्कर में गलवान घाटी में शहीद हुए सभी भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि के साथ लोगों को चाइनीज सामान का बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया गया. उक्त अवसर पर समर झा, ओमी सिंह, सुजीत आदित्य, राहुल प्रसाद, निरंजन झा, विशाल पंडित, रोशन कुमार, विराज, लक्ष्मण, सागर ओझा, राज, विक्की सिंह, अभिषेक कुमार के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे.

झारखंड व्यवसायी मोर्चा ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
बुधवार को गोलमुरी शहीद स्मारक पर झारखंड व्यवसायी मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया. इस मौके पर रवि कुदरा, अभिषेक पांडा, शाहिद परवेज, प्रफुल्ल चंद हादसा, अमित कुमार, सिमरन भाटिया, अक्षय बेरा, इरफान खान, बंटी बेरा, परवेज, बंटी कुमार आदि मौजूद थे.

मानगो में भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
मानगो चौक पर चीनी उत्पादों को जलाकर चीन की धोखेबाजी वाली प्रवृति का विरोध प्रदर्शन करते हुए शहीद हुए भारतीय नव जवानों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता जटाशंकर पाण्डेय, भाजपा मंडल के महामंत्री कन्हैया ओझा, संजय सिंह, छोटे लाल सिंह, अजीत सिंह, युवा नेता निरंजन झा, विकास जायसवाल, उमेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

गोविंदपुर में सैनिकों को मिला सम्मान
गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग तिलका मांझी चौक पर भाजपा गोविंदपुर मण्डल के आह्वान पर चीन के साथ झड़प में शहीद हुए वीर अमर सैनिकों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा चाइना के नापाक हरकतों पर श्रद्धांजलि संध्या में उपस्थित जनमानस द्वारा धिक्कारा गया. इस श्रद्धांजलि संध्या में भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल बैठा, मुकेश ठाकुर, अर्जुन कुमार, अजय गुप्ता, सुजीत महतो, शिबशंकर, सोमनाथ, मृतुन्जय मनोज, अनिल इत्यादि बहुत सारे स्थानीय लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading