jamshedpur-bjp-भाजपा मानगो मंडल ने होल्डिंग टैक्स के विरोध में नगर निगम के समक्ष दिया धरना, सांसद विद्युत वरण महतो हुए शामिल

राशिफल

जमशेदपुर : भाजपा मानगो मंडल के तत्वाधान में मानगो नगर निगम के समक्ष बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के विरोध मे एक दिवसीय धरना दिया गया, जहां जिले के सांसद भी मौजूद रहे. इस दौरान जिला भाजपा के नेता विकास सिंह समेत तमाम नेतागण मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स का विरोध जताया. जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने इस दौरान कहा कि बेतहाशा होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी की गयी है. वैसे ही कोरोना काल में लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है, ऊपर से बेतहाशा होल्डिंग टैक्स लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे में भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन चला रही है, और उसी के तहत आज नगरपालिका के समक्ष धरना दिया जा रहा है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!