jamshedpur- सोपोडेरा के युवक को फोन कर बुलाया, मारपीट कर लोको में फेंका, पुलिस जांच मे जुटी

राशिफल


जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा निवासी गणेश गोप के साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर लोको के पास फेंक दिया गया. गणेश घायल अवस्था में लोको के पास लावारिस अवस्था में पाया गया. इधर सूचना मिलने पर पत्नी मौके पर पहुंची और घायल गणेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. गणेश की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई है कि उसका जबड़ा और एक हाथ टूट गया है. वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पत्नी स्मिता के अनुसार किसी ने फोन कर गणेश को सालगाझुड़ी फाटक के पास बुलाया था. वहां से उनकी पिटाई करते हुए लोको के पास फेंक दिया गया. स्थानीय लोगो ने पुलिस को घटना के बारे में बताया था जिसके बाद पुलिस ने फोन पर उसे सूचना दी. स्मिता इस मामले में कुछ भी नहीं बता पा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!