jamshedpur-problem : कुमरूम बस्ती में गंदे जल जमाव से लोग परेशान, भाजपा नेता विकास सिंह मामले से उपायुक्त को करायेंगे अवगत

राशिफल

जमशेदपुर : मानगो कुमरूम बस्ती शारदा सिटी के पीछे नाली के पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण सड़क के बीचो-बीच गंदे पानी का जमाव हो रहा है. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर जलजमाव से उत्पन्न होने वाली परेशानी से अवगत कराया. स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को बताया कि पहले बगल में जमीन खाली थी जिससे पानी आसानी से चला जाता था. खाली जमीन पर मकान बन जाने के कारण अब पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है. इस कारण बीच सड़क में नाली का गंदा पानी जमा हो जा रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है. साथ ही बदबू के चलते बच्चों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसका निराकरण नगर निगम के द्वारा भराव करके सड़क बनाने से हो जाएगा मौके पर विकास सिंह ने कहा कि यहां की जनता की परेशानी को नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी एवं जिले के उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. साथ ही प्रयास यह रहेगा कि यहां के लोगों को जल्द ही दूषित जलजमाव से निजात मिले. इस दौरान गोपाल यादव, उमा शंकर राय, संजय गोराई, साजन गोराई, शीला देवी, लक्ष्मी गोराई, कल्पना गोराई, बृजेश शर्मा, पिंकी शर्मा, शंभु राजवार, चेतू महतो, अजय रजक, मोहन गोराई, विजय महतो, वीर भद्र गोराई, गणेश गोराई अरविंद गोराई समेत अन्य लोग उपस्थित थे

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!