Jamshedpur cycle thieves arrested : साकची पुलिस ने चोरी की साइकिल बेचने की कोशिश कर रहे दो चोरों को पकड़ा, दोनों चोरों की निशानदेही पर चोरी की 25 साइकिलें भी हुईं बरामद

राशिफल

जमशेदपुर : साकची पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 25 साइकिलें भी बरामद की हैं. गिरफ्तार युवकों में टेल्को थाना क्षेत्र के हुडको का रहने वाला अशोक शर्मा एवं बिष्टुपुर के बेल्डीह बस्ती निवासी सुनील पुर्ती शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)

साकची पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र में सक्रिय साइकिल चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें तब पकड़ा जब वे चोरी की एक बाइक बेचने की कोशिश कर रहे थे. दोनों युवक आमबगान के पास चोरी की बाइक बेचने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने बताया कि वे अब तक 1000 से ज्यादा साइकिलें चोरी कर बेच चुके हैं. ये लोग चोरी की एक साइकिल को 1800 से लेकर 2000 रुपये तक में बेचते थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!