Jamshedpur-INTUC : टाटा मोटर्स के कई कर्मियों ने ली इंटक की सदस्यता, महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह ‘राजू’ ने असंगठित को संगठित करने पर दिया बल

राशिफल

जमशेदपुर : टेल्को स्थित दो नम्बर रोड मे इंटक के महानगर महासचिव देव कुमार एवं संयुक्त सचिव कन्हैया लाल के नेतृत्व में टाटा मोटर्स के कई कर्मचारियों ने इंटक की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह ‘राजू’ ने सभी का फूल-माला पहना कर स्वागत किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजेश ने कहा कि हम लोगों को असंगठित को संगठित करने में ज्यादा ध्यान देना है और हम लोगों की पूरा टीम इस पर काम कर रही है. हम लोगों के लिये सौभाग्य की बात है कि इंटक के राष्ट्रीय नेता सह झारखण्ड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष रकेश्वर पांडे जमशेदपुर के ही हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि वे सदेव 24X7 मजदूरों के लिए उप्लब्ध रहते हैं. अत: हमेशा हमलोगों को उनकी वर्षों के राजनैतिक अनुभव का लाभ मिलता रहा है और मिलता रहेगा. कार्यक्रम को जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष सह टाटा मोटर्स यूनियन के सहायक सचिव नवीन कुमार, महानगर सचिव रवि उपाध्याय, महानगर सचिव आनन्द कुमार, सचिव सुमित अग्रवाल, सद्स्य दिलीप कुमार व अन्य ने भी सम्बोधित किया. इंटक की सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजीव कुमार, ईतु घोष, डीके मिश्रा, महाराणा, राजेश, बंटी, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, ओमप्रकाश पाल, मिहर दास के आलावा अन्य लोग शामिल हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!