जमशेदपुर LOVE TRIANGLE : जुबिली पार्क में दूसरे के साथ बैठी युवती को देखकर भड़का पहला प्रेमी, लड़की को पीटकर किया अधमरा

राशिफल

बेहोश लड़की को ले जाते लोग.

जमशेदपुर : जमशेदपुर का सबसे रमणिक स्पॉट कहे जाने वाले जुबिली पार्क प्रेमी-प्रेमिका का घुमने के बजाय युद्ध का मैदान बन चुका है. जुबिली पार्क में गुरुवार की दोपहर में एक लड़की को एक युवक ने पीटकर अधमरा कर दिया. बताया जाता है कि वह लड़की अपने एक अन्य प्रेमी के साथ जुबिली पार्क में बैठी हुई थी. इसकी सूचना उसके पहले प्रेमी को मिली.

बताया जाता है कि पहला प्रेमी अचानक से जुबिली पार्क आया और खोजता हुआ प्रेमिका को पकड़ लिया और उसकी बेतरह पिटाई कर दी. पिटाई से लड़की ही बेहोश हो गयी जबकि दूसरा प्रेमी वहां से रफूचक्कर हो गया. लड़का के सिर पर मानो खून सवार था. इस मौके पर वहां से गुजर रहे लोगों ने हस्तक्षेप किया और किसी तरह लड़की को अस्पताल पहुंचाया जबकि सूचना पाकर मौके पर बिष्टुपुर पुलिस भी पहुंच गयी और लड़के को गिरफ्तार कर दिया. लड़की की हालत गंभीर है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!