Jamshedpur proud- जमशेदपुर के 10 वर्षीय अधिराज मित्रा बने लिटिल इंग्लैंड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के प्रथम विजेता, जमशेदपुर समेत झारखंड का बढ़ाया मान

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी निवासी अधिराज मित्रा ने तमिलनाडु के होसुर में चल रहे लिटिल इंग्लैंड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में टॉप 5 में पहला स्थान हासिल किया है. तमिलनाडु शतरंज के लिए काफी प्रचलित है, जहां एक से बढ़कर एक प्रतिभागी शतरंज में अपनी जगह बनाते है. वहीं जमशेदपुर के अधिराज ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान बनाया है. यह लौहनगरी के लिए गर्व की बात है. उनके पिता उत्तम मित्रा ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता के लिए अधिराज मित्रा ने तीन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. पहली प्रतियोगिता नेशनल स्कूल, दूसरी ओपन कैटेगरी और तीसरी बिलो 16 रही है. बिलो 16 में 10 वर्षिय अधिराज मित्रा ने 212 पाइंट स्कोर किया है. टॉप पाइंट में जगह बनाने के बाद अधिराज को 90 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

इस प्रतियोगिता में कुल 370 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिन्हें पीछे करते हुए अधिराज ने टॉप पांच में जगह बनायी है. इस दौरान अधिराज ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता- पिता और क्रोच दिशांत दास के साथ एफआईडीई मास्टर अभिषेक दास को दिया है. वहीं शतरंज का खेल जीतकर अधिराज ने झारखंड समेत भारत को गौरवान्वित किया है. (नीचे भी पढ़ें)

लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल ने दी बधाई- जमशेदपुर के सोनारी निवासी अधिराज मित्रा लोयोला स्कूल के पांचवीं कक्षा में पढ़ते है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल फादर पायस फर्नांडीस और जूनियर स्कूल की वाइस प्रेसिडेंट विनीता एक्का काफी सपोर्टिव रही है. वहीं उन्होंने अधिराज को जीत के लिए बधाई भी दी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!