Jamshedpur-rural : गांधी जयंती पर चाकुलिया नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, कांग्रेस व भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

राशिफल

Chakulia : राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को विधायक समीर महंती और नगर पंचायत क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने स्टेशन रोड पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. विधायक समीर महंती, नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, उपाध्यक्ष सुमित लोधा समेत अन्य जन प्रतिनिधि और झामुमो कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाडू लेकर सड़क के दोनों और जमें कचड़ा की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इसके पश्चात जन प्रतिनिधियों ने डाकबंगला पहुंचकर डाक बंगला में स्थापित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सभी ने महात्मा गांधी अमर रहे का नारा लगाया. अवसर पर पार्षद शतदल महतो, मो गुलाब, देवानंद सिंह, सीटी मैनेजर मोनिस सलाम, झामुमो कार्यकर्ता राजा बारिक, गौतम दास, विशाल बारिक, राकेश महंती, धनंजय करूणामय, बलराम महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को यादकर दिया श्रद्धांजलि
चाकुलिया : राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी अमर रहे, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाया. इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने डाक बंगला पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर अभय महंती, अनिल मिश्रा, रामांकात शुक्ला,मो मुस्ताक, मिनी बेरा, भोम्बल राय, अरूण राय समेत अन्य उपस्थित थे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
चाकुलिया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर डाकबंगला परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर महात्मा गांधी अमर रहे का नारा लगाया. अवसर पर दिनेश सिंह, संजय दास, आजाद महतो, मनोरंजन महतो, रवि तिवारी, राजेश नामाता, चंदन माहतो, सुरेश सिंह, मुरारी सिंह, मोहन सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!