खबरjamshedpur rural- रामनवमी केन्द्रीय अखाड़ा समिति की बैठक में शोभायात्रा निकालने पर...
spot_img

jamshedpur rural- रामनवमी केन्द्रीय अखाड़ा समिति की बैठक में शोभायात्रा निकालने पर हुई चर्चा

राशिफल

घाटशिला: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का त्योहार रामनवमी 17 एवं 18 अप्रैल को मनाया जाएगा. रामनवमी शोभायात्रा निकालने की भव्य तैयारी चल रही है. रामनवमी को लेकर केंद्रीय अखाड़ा समिति ग्रामीण जिला की बैठक रविवार को मऊभण्डार बी-ब्लॉक स्थित महावीर क्लब अखाड़ा परिसर में हुई. रामनवमी केन्द्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष रूपेश दूबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में घाटशिला, मऊभण्डार, जादूगोड़ा, गालूडीह, चाकुलिया, धालभूमगढ़, मुसाबनी, राखाकॉपर समेत कई अन्य स्थानों से करीब दो दर्जन अखाड़ा समिति के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा हुई. विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को बैठक में रखा गया, जिसके समाधान को लेकर चर्चा हुई. प्रशासन से प्रत्येक अखाड़ा समितियों को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई.(नीचे भी पढ़े)

बैठक में कहा गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन एवं आदर्शों से प्रेरणा लेकर अखाड़ा समितियों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी. जादूगोड़ा, राखा, बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, मुसाबनी, गालूडीह के ज्यादातर अखाड़ा समितियों की ओर से नवमी 17 अप्रैल को ही शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं, घाटशिला एवं मऊभण्डार के अलावे कुछ अन्य अखाड़ा समितियों की ओर से दशमी 18 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह तय हुआ कि प्रत्येक शोभायात्रा में रामनवमी केन्द्रीय अखाड़ा समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे. इस दौरान आपसी सामंजस्य पर भी जोर दिया गया. आपसी टकराव से बचने की नीति तय की गई. शोभायात्रा के दौरान आदर्श आचार संहिता का भी पालन करने का भी निर्णय लिया गया. केन्द्रीय अध्यक्ष रूपेश दूबे ने कहा कि प्रत्येक अखाड़ा के द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी. यदि किसी अखाड़ा पर कोई आपत्ति आती है तो अन्य अखाड़ा समिति सहयोग को आगे आएगी. एक-दूसरे को परस्पर सहयोग की भावना के साथ केंद्रीय अखाड़ा समिति को और भी मजबूती प्रदान की जाएगी. (नीचे भी पढ़े)

इस अवसर पर केन्द्रीय अखाड़ा के संरक्षक संजय अग्रवाल, राजू कर्मकार, प्रकाश जयसवाल, शेखर रेवानी, संयोजक आशीष सिंह, विजय पांडेय, सिपेश शर्मा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, श्रवण सिंह, रिंकू सिंह, संयुक्त सचिव मंतोष मण्डल, विनोद सिंह, राजू शर्मा, गोविंदा बेहरा, प्रदीप सिंह तोमर, दीपक सिंह, यश मित्तल अग्रवाल, इंदू भूषण सिंह, रणवीर सिंह, सब्यसाची चौधरी, मनोज सिंह, गौतम भकत, सूरज पातर, रमित सिंह, संदीप मुखी, बबलू जेना समेत बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ा समिति के लाइसेंसी, अध्यक्ष, सचिव आदि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading