खबरjamshedpur rural- रामनवमी पर घाटशिला में भक्तिभाव से हुई प्रभु श्रीराम और...
spot_img

jamshedpur rural- रामनवमी पर घाटशिला में भक्तिभाव से हुई प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की पूजा, अखाड़ा में शुरू हुआ अखण्ड रामायण पाठ

राशिफल

घाटशिला : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का त्योहार रामनवमी देशभर के अन्य हिस्सों की तरह ताम्रनगरी मऊभण्डार में भी धूमधाम से मन रही है. बी-ब्लॉक महावीर क्लब अखाड़ा मऊभण्डार में बुधवार की सुबह पुजारी ब्रजेश पांडेय व मऊभंडार शिव मंदिर में कन्हैया पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से नवमी पूजन कराया. प्रभु सीताराम और उनके अनन्य भक्त वीर हनुमान जी की भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना की गयी. प्रभु की आराधना के साथ ही झंडा और शस्त्र पूजन किया गया. हवन कर विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की गई. वहीं, आरती कर श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चों के बीच प्रसाद वितरित की गई. नवमी पूजन के साथ ही अखाड़ा में अखण्ड रामायण पाठ की शुरुआत हुई जिसका समापन गुरुवार की सुबह दशमी पूजन के साथ होगा. (नीचे भी पढ़े)

रामायण की चौपाइयों से ताम्रनगरी और भी भक्तिमय हो उठी है. इस मौके पर शिव मंदिर के शेखर रेवाणी, मंतोष मंडल, किशन नमाता, नवल सिंह, बीएन सिंहदेव, कमलेश सिंह, प्रकाश जायसवाल आदि ने नवमी पूजा में शामिल होकर पूजा अर्चना किया. वही अखाड़ा के मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश सिंह, सच्चिदानंद त्रिपाठी, काल्टू चक्रवर्ती, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अध्यक्ष जगतराम, उस्ताद अशोक चौधरी, राकेश दूबे, कोषाध्यक्ष एस राजन, लाइसेंसी शम्भू जेना, ट्रेड यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, नवल सिंह, मुनिब शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, रविशंकर राय, प्रकाश शर्मा, अशोक पाठक, नीलाम्बर तिवारी, एसपी धल, संजीव सिंह तोमर, नीरज छेत्री, विजय पांडेय, प्रदीप सिंह तोमर, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, साधन बागती, हरेकृष्ण पातर, विद्यासागर पातर, राजेश दूबे, सपन सिंहदेव, गोविंद उर्फ ऋतु सिंह, हिमालय बागती, आशीष बागती, रितेश शर्मा, संजय कर्मकार, माणिक महंती, सुमित सिंह, मोनी सिंह, सुरेश, राजा दत्ता, ओम ठाकुर, बबलू नमाता, केन्द्रीय कमिटी के अध्यक्ष रूपेश दूबे, सुरेश चौहान, आनन्द चौधरी, चंद्रमा सिंह, एसपी धल, ऋतु सिंह, अभय दूबे, विवेक दूबे, एरिक, सौगात, बापी, अजय दास, शानू गुरुम, निखिल समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे उपस्थित थे.(नीचे भी पढ़े)

पूजा में वरीय झामुमो नेता आस्तिक महतो और पूर्व पार्षद हीरा दास भी शामिल हुए जिन्हें केन्द्रीय कमिटी के अध्यक्ष रूपेश दूबे ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. मालूम हो कि प्रभु श्रीराम का जन्म चैत मास की नवमी के दिन हुआ था. प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर बी-ब्लॉक महावीर क्लब से मऊभण्डार चौक तक को भगवा झंडा से पाट दिया गया है. चारों ओर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. अखाड़ा और मंदिर में बजते भक्ति गीत एवं भजन से पूरा वातावरण राममय हो गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading