
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के उत्तर दिशा में बंगाल सीमा से सटे प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के गंगा गांव और घाघरा गांव के बीच स्थित गोटाशिला पहाड़ पूजा मंगलवार को की जाएगी. पूजा को लेकर पूजा कमेटी द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कमेटी ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई और रंग रोगन किया गया है. पहाड़ पूजा में झारखंड, बंगाल और ओड़िसा से ग्रामीण पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पहाड़ की पूजा करते हैं. चाकुलिया रेलवे स्टेशन से 20 किमी दूर यह पहाड़ स्थित है यहां जाने के लिए पक्की सड़क है. पूजा के अवसर पर काफी भीड़ होने के कारण छोटी बड़ी वाहन को गंगा गांव में रोक दिया जाता है, श्रद्धालु 2 किमी पहाड़ी रास्ता पैदल चलकर गोटाशिला मंदिर पहुंचकर पूजा करते हैं. गोटाशिला पहाड़ लोगों को प्रकृति सौंदर्य अपनी ओर खूब आकर्षित करती है. गोटाशिला पहाड़ की तलहटी पर भगवान शिव की मंदिर है जहां लोग श्रद्धापूर्वक पूजा करते हैं. मंदिर के पीछे दो झरना है जो लोगों को आकर्षित करती है. लोगों का मानना है कि यह झरना सालो भर बहती रहती है. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण पूजा कमेटी द्वारा सरकार की गाइड लाइन को पालन करते हुए सादगी पूर्ण ढंग से गोटाशिला पहाड़ पूजा करने का निर्णय लिया है. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है और बारिश होने से फसल अच्छी होती है. इससे क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. कहा कि वर्षो से ग्रामीण पहाड़ पूजा कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना करते आ रहे हैं.