jamshedpur-rural-चाकुलिया में गांधी जयंती पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को बीईओ ने किया सम्मानित

राशिफल

चाकुलिया : राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय में कोविड-19 के कारण बच्चों का पढ़ाई वाधित नहीं हो उसके लिए राज्य सरकार शिक्षा विभाग द्वारा डीजी साथ कार्यक्रम संचालित किया गया है , जिसमें सभी स्कुल के बच्चों का व्हाटसएप ग्रुप बनाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षक साधुचरण मोंगराज, योगेश्वर पॉल, और क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर हुए तीन टॉपर सह प्रखंड टॉपर हिमेश महतो, चांदुवा विधालय, प्रखंड स्तर पर हुए टॉपर बेंद स्कूल के लक्की साव, दूसरे स्थान पर माटियाबांधी स्कूल के सुमित महतो को बीईओ उदय प्रताप चौधरी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. मौके पर बीपीओ प्रणव बेरा ने बताया कि प्रखण्ड में कुल कक्षा 1 से 12 में -17970 बच्चें नामांकित है, इनमें से 6773 बच्चें /अभिभावक व्हाटसएप ग्रुप में जुड़े है औरसोमवार से शुक्रवार तक भेजा हुआ कॉन्टेंट से पढ़ाई कर रहे है और शनिवार को इसमें भाग ले रहें है. आज क्विज कराने के लिए सफल सीआरसी के सीपीआर शिक्षकों को और जिला एवं प्रखंड स्तर चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल बच्चों को बीआरसी में सम्मानित किया गया है. मौके पर बीआरपी सुभाष राणा, सीआरपी संजीव महाकुड़, चंदन कटारी, गणेश चन्द्र महतो,संजय महतो, शिक्षक शिवशंकर पोलाई, साधुचरण मोंगराज,जोगेश्वर पॉल समेत अन्य उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!