खबरपूर्वोत्तर भारत को आतंक का गढ़ बना रहा था जमशेदपुर का कलीमुद्दीन,...
spot_img

पूर्वोत्तर भारत को आतंक का गढ़ बना रहा था जमशेदपुर का कलीमुद्दीन, आतंकवादी संगठनों के साथ नक्सलियों के बीच करा चुका था सांठगांठ, जमशेदपुर, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला में 150 से ज्यादा लोगों को जोड़ा, मदरसा के माध्यम से खेल रहा था आतंक का खेल, एक ट्रैवल एजेंट का भी उगला नाम

राशिफल

जमशेदपुर : पूर्वोत्तर भारत में आतंक का पूरा नेटवर्क की कमान को मोहम्मद कलीमुद्दीन खुद ऑपरेट कर रहा था. यह खुलासा कलीमुद्दीन ने पुलिस और एटीएस झारखंड के समक्ष किया है. जमशेदपुर के आजादनगर के रहने वाले कलीमुद्दीन को पिछले दिनों ही टाटानगर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कलीमुद्दीन को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. जमशेदपुर के अलावा झारखंड की एटीएस की टीम से लेकर ओड़िशा, बंगाल और बिहार के भी एटीएस के अधिकारियों ने बारी-बारी से उससे पूछताछ की है. अब तक यह खुलासा हुआ है कि कलीमुद्दीन ने जमशेदपुर में करीब 50 लड़कों को आतंक का ट्रेनिंग देने के लिए भेज चुके थे जबकि पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले से भी सौ से ज्यादा लोगों को जोड़ा गया है. उनको भी ट्रेनिंग भेजे जा रहे थे. एक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से वह लड़कों को ट्रेनिंग देने के लिए पहले सऊदी अरब भेजता था, जहां से उसको पाकिस्तान ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता था. धर्म के नाम पर उनको बरगलाया जाता था. बेरोजगार युवक ही उसके निशाने पर थे. एटीएस को सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह जानकारी मिली है कि मोहम्मद कलीमुद्दीन उर्फ कलीमुद्दीन मुजाहिरी ने झारखंड के आतंकियों के नेटवर्क को भी खंगालकर उसके नेटवर्क को सीधे आतंकियों के साथ गठजोड़ करा चुका था ताकि नक्सलियों द्वारा भारत में ही रहकर भारत के खिलाफ काम कराया जा सके और युवाओं को जोड़कर देश को ही नष्ट किया जा सके. इस खतरनाक खेल के लिए उसने नक्सलियों के सचिन दस्ता के साथ संपर्क भी किया था और उसके माध्यम से उसके बड़े आकाओं के भी संपर्क में था. वैसे उसने आतंक व नक्सल का खेल जमशेदपुर से ही शुरु किया था. बंगाल, ओड़िशा, बिहार के बेरोजगार युवाओं को वह मदरसा के माध्यम से जोड़ता था. दरअसल, मदरसा में मुसलिम धर्म की पढ़ाई होती है, जहां से धर्म के नाम पर युवाओं को बरगलाना आसान होता था. यहीं वजह है कि मदरसा को ही टारगेट करके मजबूत और मास्टरमाइंड लड़कों को अपने साथ वह जोड़ने की कोशिश करता था. 

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading